𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

DRDO Vacancy 2026: डीआरडीओ में पेड इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया…

DRDO Vacancy 2026: डीआरडीओ में पेड इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया...

DRDO Vacancy 2026: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत प्रतिष्ठित संस्था रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। डीआरडीओ ने पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम 2026 के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह इंटर्नशिप हाई एनर्जी मटेरियल रिसर्च लेबोरेटरी (HERML), पुणे में आयोजित की जाएगी।

कितनी अवधि की होगी DRDO इंटर्नशिप?

DRDO की यह पेड इंटर्नशिप कुल 6 महीने की अवधि के लिए होगी। पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च और प्रैक्टिकल अनुभव हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है।

आवेदन की अंतिम तिथि

HERML इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा।

DRDO Internship 2026 के लिए योग्यता

इंटर्नशिप के लिए निम्नलिखित छात्र आवेदन कर सकते हैं:

  • अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग के 7वें या 8वें सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र

  • पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग या साइंस के पहले या दूसरे वर्ष में पढ़ रहे छात्र

  • आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है (DRDO Vacancy 2026)

सैलरी / स्टाइपेंड की जानकारी

DRDO की इस इंटर्नशिप में चयनित उम्मीदवारों को पेड इंटर्नशिप के तहत मानदेय (Stipend) प्रदान किया जाएगा। स्टाइपेंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

Also Read- NEET-PG 2025: कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, SC-ST-OBC के लिए माइनस 40 स्कोर पर भी MD-MS में दाखिले का रास्ता साफ…

DRDO Internship 2026: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  2. HERML Paid Internship Scheme का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

  3. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें

  4. पेन से फॉर्म भरकर सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करें

  5. फॉर्म पर तारीख डालकर हस्ताक्षर करें

  6. अपने कॉलेज से इंटर्नशिप लेटर पर डायरेक्टर/प्रिंसिपल के हस्ताक्षर करवाएं

  7. आवेदन फॉर्म और इंटर्नशिप लेटर को अटैच कर
    स्पीड पोस्ट के जरिए इस पते पर भेजें:
    HERML, सुतारवाडी, पुणे – 411021

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें।

क्यों करें DRDO में इंटर्नशिप?

  • देश की शीर्ष रक्षा अनुसंधान संस्था में काम का अनुभव

  • रिसर्च और टेक्निकल स्किल्स को निखारने का मौका

  • भविष्य में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में बेहतर अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *