FA Cup 2026: एफए कप, जिसे फुटबॉल की दुनिया में उलटफेरों का टूर्नामेंट कहा जाता है, ने इस बार अपने 154 साल के इतिहास का सबसे बड़ा झटका दिया। शनिवार को खेले गए मुकाबलों में जहां न्यूकैसल यूनाइटेड ने गोलकीपर एरन राम्सडेल की शानदार पेनल्टी बचाव की बदौलत बॉर्नमाउथ को हराया, वहीं नॉन-लीग क्लब मैकल्सफील्ड एफसी ने इतिहास रच दिया।
मैकल्सफील्ड एफसी ने रचा FA Cup इतिहास
- छठे डिविजन की टीम मैकल्सफील्ड एफसी ने डिफेंडिंग चैंपियन क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से हराकर एफए कप का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिखाया।
- फुटबॉल पिरामिड में दोनों टीमों के बीच 117 स्थानों का अंतर था, जो इसे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा अपसेट बनाता है।
कप्तान पॉल डॉसन का जज़्बा बना जीत की कहानी
- मुकाबले का पहला गोल मैकल्सफील्ड के कप्तान पॉल डॉसन ने किया।
- खास बात यह रही कि गोल से कुछ ही पल पहले उनके सिर पर लगी पट्टी को ठीक किया गया था।
- इसके बाद आए डीप फ्री-किक पर डॉसन ने दमदार हेडर लगाकर टीम को बढ़त दिला दी। (FA Cup 2026)
दूसरे हाफ में बढ़ी बढ़त, पैलेस की देर से वापसी
- घंटे भर के खेल के बाद आइजैक बकली-रिकेट्स ने दूसरा गोल दागकर मैकल्सफील्ड की बढ़त दोगुनी कर दी।
- स्टॉपेज टाइम में क्रिस्टल पैलेस के यरेमी पिनो ने फ्री-किक से गोल कर मुकाबले को रोमांचक जरूर बनाया, लेकिन मैकल्सफील्ड ने बढ़त नहीं छोड़ी।
117 साल बाद दोहराया गया इतिहास
- यह पहली बार हुआ है कि किसी नॉन-लीग क्लब ने डिफेंडिंग FA Cup चैंपियन को बाहर किया हो।
- इससे पहले 1909 में क्रिस्टल पैलेस ने ही वॉल्व्स को हराकर ऐसा किया था।
- यही नहीं, मैकल्सफील्ड ऐसे पहले क्लब बने हैं जिन्होंने अपने से पांच डिविजन ऊपर की टीम को FA Cup में हराया।
Also Read- ISL New Season 2025-26: 14 फरवरी से शुरू होगी इंडियन सुपर लीग, IPL सितारों की सैलरी से भी कम बजट में होगा आयोजन…
कोच जॉन रूनी पर गर्व, वेन रूनी भावुक
मैकल्सफील्ड के हेड कोच जॉन रूनी, मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज वेन रूनी के भाई हैं।
जीत के बाद वेन रूनी ने BBC से कहा—
“अपने छोटे भाई को यह मुकाम हासिल करते देख भावुक हो गया हूं। प्रीमियर लीग टीम को हराकर FA Cup के चौथे राउंड में पहुंचना वाकई गर्व की बात है।”
FA Cup के सबसे बड़े उलटफेर (Top 5)
- मैकल्सफील्ड 2-1 क्रिस्टल पैलेस (2026)
- सटन यूनाइटेड 2-1 कोवेंट्री सिटी (1989)
- ब्रैडफोर्ड 4-2 चेल्सी (2015)
- क्रॉली टाउन 3-0 लीड्स यूनाइटेड (2021)
- न्यूपोर्ट काउंटी 2-1 लेस्टर सिटी (2019)
न्यूकैसल की जीत में राम्सडेल बने हीरो
- वहीं दूसरे मुकाबले में एरन राम्सडेल ने पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूकैसल यूनाइटेड को बॉर्नमाउथ के खिलाफ जीत दिलाई।
- उनकी गोलकीपिंग ने साबित कर दिया कि FA Cup में अनुभव और संयम कितने अहम होते हैं।
FA Cup क्यों है सबसे खास?
- FA Cup की खूबसूरती यही है कि यहां छोटी टीमें भी बड़े क्लब्स को घुटनों पर ला सकती हैं।
- मैकल्सफील्ड की यह जीत न सिर्फ फुटबॉल इतिहास का हिस्सा बन गई,
- बल्कि इस टूर्नामेंट की आत्मा को भी दर्शाती है।















Leave a Reply