𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Flipkart Republic Day Sale 2026: 17 जनवरी से शुरू होगी मेगा सेल, iPhone और 5G फोन होंगे सस्ते…

Flipkart Republic Day Sale 2026: 17 जनवरी से शुरू होगी मेगा सेल, iPhone और 5G फोन होंगे सस्ते...

Flipkart Republic Day Sale 2026 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ गई है। अगर आप नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए खास हो सकता है। फ्लिपकार्ट ने अपनी साल की पहली बड़ी सेल की तारीख कंफर्म कर दी है, जिसमें iPhone से लेकर प्रीमियम और बजट 5G स्मार्टफोन्स तक पर दमदार डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है।

कब से होगी शुरुआत?

Flipkart के आधिकारिक टीज़र के मुताबिक— Flipkart Republic Day Sale 2026 की शुरुआत 17 जनवरी 2026 से होगी।

हालांकि, सेल की अवधि को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर सेल का डेडिकेटेड बैनर लाइव हो चुका है, जिससे साफ है कि इस बार भी यह सेल बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी।

Plus और Black मेंबर्स को मिलेगा 24 घंटे का अर्ली एक्सेस

Flipkart ने यह भी कंफर्म किया है कि—

  • Flipkart Plus और Black मेंबर्स को

  • आम ग्राहकों से 24 घंटे पहले यानी 16 जनवरी से

  • शॉपिंग करने का मौका मिलेगा

इसके अलावा—

  • Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट पर हर दिन 5% तक का कैशबैक

  • Bajaj Finserv Insta EMI Card पर चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर ₹400 तक की अतिरिक्त छूट

Also Read- Amazon Great Republic Day Sale 2026: 16 जनवरी से खुलेगा ऑफर्स का पिटारा, स्मार्टफोन-इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते, इन लोगों को मिलेगा ख़ास ऑफर…

iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 पर मिल सकती है बड़ी छूट

हालांकि अभी तक Flipkart ने ऑफिशियल प्राइस डील्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक—

  • Apple iPhone 16 Series

  • Samsung Galaxy S25 Series

जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर इस सेल में सबसे बड़े डिस्काउंट देखने को मिल सकते हैं। बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील्स और EMI विकल्पों के साथ इन फोन्स की कीमतों में अच्छी कटौती संभव है।

बजट और मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन्स भी होंगे सस्ते

Flipkart Republic Day Sale 2026 सिर्फ फ्लैगशिप फोन्स तक सीमित नहीं रहेगी। इस सेल में—

  • Poco और Realme के 5G स्मार्टफोन्स

  • Flipkart-exclusive Nothing Phone (2a), Phone (3a)

  • CMF Phone (2) Pro

जैसे बजट और मिड-रेंज डिवाइसेज़ पर भी आकर्षक ऑफर्स मिलने की पूरी संभावना है। कम कीमत में 5G फोन खरीदने वालों के लिए यह सेल खास साबित हो सकती है।

स्मार्टफोन के अलावा इन कैटेगरी पर भी रहेगी नजर

इस मेगा सेल के दौरान—

  • लैपटॉप्स

  • टैबलेट्स

  • ऑडियो डिवाइसेज़

  • अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

पर भी बड़ी छूट मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *