𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Amazon Great Republic Day Sale 2026: 16 जनवरी से खुलेगा ऑफर्स का पिटारा, स्मार्टफोन-इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते, इन लोगों को मिलेगा ख़ास ऑफर…

Amazon Great Republic Day Sale 2026: 16 जनवरी से खुलेगा ऑफर्स का पिटारा, स्मार्टफोन-इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते, इन लोगों को मिलेगा ख़ास ऑफर...

Amazon Great Republic Day Sale 2026: ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। Amazon Great Republic Day Sale 2026 की तारीख का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। अमेजन की यह मेगा सेल 16 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रही है, जिसमें स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज तक पर जबरदस्त छूट मिलेगी। खास बात यह है कि इस बार अमेजन ने SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत कार्डधारकों को अतिरिक्त फायदे मिलेंगे।

Amazon Great Republic Day Sale 2026 Date

अमेजन की यह रिपब्लिक डे सेल 16 जनवरी से लाइव होगी।

  • Prime मेंबर्स के लिए रोज़ाना Prime Exclusive Deals

  • सीमित समय के लिए ब्लॉकबस्टर ऑफर्स

  • जल्दी खत्म होने वाली Flash Deals

ग्राहकों को बेहतर डील्स पाने के लिए समय पर खरीदारी करने की सलाह दी जा रही है।

SBI कार्ड पर मिलेगा 10% इंस्टेंट डिस्काउंट

अमेजन ने इस सेल के लिए SBI के साथ हाथ मिलाया है।

  • SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर

  • मिलेगा 10% इंस्टेंट डिस्काउंट

  • चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त बैंक ऑफर्स भी संभव

यह ऑफर खासतौर पर बड़े गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर खरीदारी को और किफायती बना सकता है। (Amazon Great Republic Day Sale 2026)

सेल में मिलेंगी ये खास डील्स और ऑफर्स

अमेजन की माइक्रोसाइट के अनुसार, इस बार ग्राहकों को कई तरह की स्पेशल डील्स मिलेंगी—

  • Blockbuster Deals

  • Blockbuster Deals with Exchange

  • Top 100 Deals

  • Price Crash Store

  • 8 PM Deals

  • Trending Deals

इसके अलावा Buy More Save More, Amazon Coupons, Combo Offers और Exchange Mela जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे।

Also Read- SBI Mutual Fund Nivesh Cafe: SIP से कैसे सुरक्षित बनेगा बच्चों का भविष्य? जानिए सही निवेश रणनीति…

इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी भारी छूट

Amazon Great Republic Day Sale 2026 के दौरान इन कैटेगरी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है—

  • Smartphones और Tablets

  • Smartwatches और Earbuds

  • Laptops और Gaming Consoles

  • Smart TVs और Refrigerators

  • Washing Machines और Kitchen Appliances

  • Smart Home Devices

ग्राहकों को No Cost EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिलेगा।

शॉपिंग से पहले करें ये तैयारी

अमेजन ने ग्राहकों को सलाह दी है कि—

  • प्रोफाइल में कार्ड डिटेल्स पहले से सेव रखें

  • डिलीवरी एड्रेस अपडेट रखें

  • Wish List में पसंदीदा प्रोडक्ट्स जोड़ लें

ऐसा करने से सेल के दौरान फास्ट चेकआउट और बेस्ट डील मिस होने से बचा जा सकता है।

जल्द सामने आएंगी और भी बड़ी डील्स

जैसे-जैसे सेल की तारीख नजदीक आएगी, वैसे-वैसे अमेजन और भी सरप्राइज ऑफर्स और प्राइस रिवील करेगा। ऐसे में यह सेल 2026 की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग सेल्स में से एक साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *