𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Gmail Privacy Alert: क्या Gmail आपकी जासूसी कर रहा है? तुरंत बंद करें ये 2 सेटिंग्स वरना खतरे में पड़ेगा डेटा…

Gmail Privacy Alert: क्या Gmail आपकी जासूसी कर रहा है? तुरंत बंद करें ये 2 सेटिंग्स वरना खतरे में पड़ेगा डेटा...

Gmail Privacy Alert: अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हाल ही में एक टेक एक्सपर्ट के दावे के बाद Gmail यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ गई है। आरोप है कि Google अपने AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए यूजर्स के ईमेल डेटा तक पहुंच बना सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gmail में मौजूद कुछ Smart AI फीचर्स डिफॉल्ट रूप से ऑन रहते हैं, जिनके जरिए आपके निजी ईमेल, अटैचमेंट्स और बातचीत का डेटा प्रोसेस हो सकता है।

Gmail को लेकर क्या है नया दावा?

इंजीनियरिंग यूट्यूबर और टेक एक्सपर्ट Davery Jones ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि Gmail यूजर्स पहले से ही AI ट्रेनिंग के लिए ऑप्ट-इन हैं।

उनके मुताबिक:

  • Gmail AI फीचर्स के जरिए ईमेल कंटेंट तक पहुंच सकता है

  • निजी मैसेज और अटैचमेंट्स भी प्रोसेस हो सकते हैं

  • यूजर्स को खुद जाकर अलग-अलग सेटिंग्स बंद करनी होंगी

उन्होंने इसे सीरियस प्राइवेसी रिस्क बताया है।

Gmail के ये AI फीचर्स बन रहे हैं चिंता की वजह

रिपोर्ट के अनुसार, Gmail में मौजूद ये दो सेटिंग्स सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं:

Smart Features

Workspace Smart Features

इनके जरिए काम करते हैं:

  • Ask Gemini

  • Email Summary

  • Smart Reply & Suggestions

  • Google Assistant Integration

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फीचर्स इनबॉक्स डेटा पर काफी हद तक निर्भर करते हैं, जिससे यूजर प्राइवेसी पर सवाल उठते हैं।

Also Read- Grok AI Controversy India: Grok AI पर फिर सख्त हुई भारत सरकार, अश्लील कंटेंट नहीं रुका तो X को मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम…

Gmail में Smart Features कैसे करें बंद? (Step-by-Step)

डेस्कटॉप / लैपटॉप यूजर्स के लिए:

  1. Gmail खोलें

  2. ऊपर दाईं ओर ⚙️ Settings पर क्लिक करें

  3. See all settings चुनें

  4. Smart features and personalization सेक्शन में जाएं

  5. Turn on smart features on Gmail, Chat and Meet को अनचेक करें

  6. अब Manage Workspace smart feature settings पर क्लिक करें

  7. Google Workspace और अन्य Google products से जुड़े स्मार्ट फीचर्स भी बंद करें (Gmail Privacy Alert)

इन दोनों सेटिंग्स को बंद करने से AI एक्सेस काफी हद तक रुक जाता है

Google का क्या कहना है?

Google ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि:

  • Gmail डेटा का इस्तेमाल AI ट्रेनिंग के लिए नहीं किया जाता

  • यूजर डेटा केवल फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए प्रोसेस होता है

हालांकि, कई साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि Gemini जैसे AI फीचर्स जरूरत से ज्यादा इनवेसिव हैं और Gmail की जटिल सेटिंग्स आम यूजर्स को भ्रमित कर देती हैं।

क्या आपको चिंता करनी चाहिए?

अगर आप अपनी ईमेल प्राइवेसी को लेकर सतर्क हैं, तो बेहतर है कि:

  • AI Smart Features खुद मैन्युअली बंद करें

  • Gmail सेटिंग्स समय-समय पर चेक करते रहें

  • किसी भी AI फीचर को बिना समझे ऑन न रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *