𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Space Gen: Chandrayaan– असंभव को संभव बनाने की गाथा, TVF की नई सीरीज का टीज़र रिलीज…

Space Gen: Chandrayaan– असंभव को संभव बनाने की गाथा, TVF की नई सीरीज का टीज़र रिलीज...

Space Gen: भारतीय ओटीटी स्पेस में अब एक ऐसा शो आने वाला है, जो साइंस, स्पेस रिसर्च और इंसानी जज्बे को एक साथ पेश करेगा। TVF (The Viral Fever) की नई वेब सीरीज ‘Space Gen: Chandrayaan 2’ का टीज़र रिलीज हो चुका है और इसे देखकर साफ है कि यह शो भारतीय स्पेस मिशन की अनकही कहानी को बेहद गंभीर और इमोशनल अंदाज़ में दिखाने वाला है।

कम एक्सप्लोर किया गया जॉनर, लेकिन बड़ा दांव

भारत में स्पेस और साइंस फिक्शन पर आधारित सीरियस कंटेंट बहुत कम बना है। ‘Rocket Boys’ और ‘Mission Mangal’ जैसे कुछ अपवाद जरूर रहे हैं, लेकिन यह जॉनर अब भी चुनौतीपूर्ण माना जाता है। Space Gen: Chandrayaan इसी चुनौती को स्वीकार करता दिख रहा है, जहां ISRO के लगभग असंभव माने गए मिशन की पर्दे के पीछे की सच्ची कहानी दिखाई जाएगी।

नकुल मेहता–श्रिया सरन की जबरदस्त जोड़ी

इस सीरीज में लीड रोल निभा रहे हैं—

  • नकुल मेहता (Ishqbaaz फेम)

  • श्रिया सरन

इनके अलावा शो में—

  • दानिश सेत

  • गोपाल दत्त

जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज 5 एपिसोड्स में ISRO टीम के संघर्ष, फेल्योर, जुनून और टीमवर्क को बेहद रियल तरीके से दिखाएगी। (Space Gen)

डायरेक्शन और कंटेंट की मजबूत गारंटी

इस शो का निर्देशन किया है अनंत सिंह ने, जिन्होंने पहले—

  • ImMature

  • Arranged Couples

  • Humorously Yours

जैसी शानदार सीरीज दी हैं। ऊपर से TVF का नाम जुड़ा हो तो दर्शकों को क्वालिटी कंटेंट की उम्मीद और भी बढ़ जाती है।

कब और कहां देख सकेंगे ‘Space Gen: Chandrayaan’?

Also Read- Box Office Clash 2026: इन 5 महाटक्करों से कांपेगा सिनेमाघर, जानिए किस दिन होगा सबसे बड़ा मुकाबला…

  • रिलीज डेट: 23 जनवरी

  • स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: Disney+ Hotstar

टीज़र से साफ है कि यह शो सिर्फ स्पेस मिशन नहीं, बल्कि इमोशन्स, प्रेशर और देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज़्बे की कहानी है।

क्यों खास है यह सीरीज?

  • ISRO मिशन की रियल-लाइफ इंस्पायर्ड कहानी
  • गंभीर साइंस ड्रामा
  • मजबूत कास्ट और डायरेक्शन
  • TVF का भरोसेमंद टच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *