𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Ben Stokes Injury Update: सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए बेन स्टोक्स, क्या बल्लेबाजी कर पाएंगे?…

Ben Stokes Injury Update: सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए बेन स्टोक्स, क्या बल्लेबाजी कर पाएंगे?...

Ben Stokes Injury Update: AUS vs ENG सिडनी टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा, जब कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी के दौरान चोटिल होकर मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए। स्टोक्स अपना ओवर भी पूरा नहीं कर सके, जिससे उनकी दूसरी पारी में बल्लेबाजी को लेकर चिंता बढ़ गई है।

कैसे लगी बेन स्टोक्स को चोट?

  • चौथे दिन स्टोक्स अपने दूसरे ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे।
  • ओवर की चौथी गेंद के बाद उन्हें अचानक दर्द हुआ और वे तुरंत मैदान से बाहर चले गए।
  • शुरुआती तौर पर यह समस्या ग्रोइन/हैमस्ट्रिंग से जुड़ी लग रही थी।

ECB का आधिकारिक अपडेट क्या है?

  • इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया कि स्टोक्स को दाएं एडडक्टर मसल (जांघ के अंदरूनी हिस्से) में दर्द है।
  • फिलहाल उनकी चोट की जांच जारी है और आगे की अपडेट मेडिकल रिपोर्ट के बाद दी जाएगी। (Ben Stokes Injury Update)

बल्लेबाजी पर मंडराया खतरा

स्टोक्स की चोट ने इंग्लैंड की रणनीति बिगाड़ दी है। दूसरी पारी में उनकी मौजूदगी टीम के लिए अहम है, लेकिन एडडक्टर इंजरी में आमतौर पर पूरा आराम करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में सिडनी टेस्ट में उनका बल्लेबाजी करना संदिग्ध माना जा रहा है।

Also Read- AUS vs ENG Ashes Series: Steve Smith ने सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास, शतक जड़कर राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, एशेज का 95 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा…

रिकवरी टाइमलाइन: कितने समय तक बाहर रह सकते हैं?

  • ग्रेड 1 इंजरी: 1–3 हफ्ते

  • ग्रेड 2 इंजरी: 4–6 हफ्ते या उससे अधिक

  • ग्रेड 3 इंजरी: 4–6 महीने तक क्रिकेट से दूर

अंतिम फैसला मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा कि स्टोक्स बल्लेबाजी करेंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *