Amazon-Flipkart Sale: Amazon और Flipkart के फेस्टिवल सेल (23 सितंबर से) में भारी डिस्काउंट का दावा किया जाता है। लेकिन कई बार दिखाई गई छूट और प्रोडक्ट की असली कीमत में अंतर होता है। ऐसे में सही जानकारी न होने पर ग्राहक जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं। यहां हम कुछ आसान टेक हैक्स बता रहे हैं, जिनसे आप प्रोडक्ट की असली कीमत जान सकते हैं और स्मार्ट शॉपिंग कर सकते हैं।
1. प्राइस हिस्ट्री टूल्स का इस्तेमाल करें
ऑनलाइन प्राइस हिस्ट्री टूल्स जैसे Keepa, CamelCamelCamel और Price History की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट का असली मूल्य देख सकते हैं। ये टूल पिछले महीनों के प्राइस ग्राफ दिखाते हैं, जिससे पता चलता है कि वर्तमान ऑफर वाकई फायदेमंद है या सिर्फ मार्केटिंग ट्रिक। इसके अलावा आप Buyhatke टूल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. ब्राउजर एक्सटेंशन और मोबाइल ऐप्स
कई ब्राउजर एक्सटेंशन और मोबाइल ऐप्स खासतौर पर Amazon और Flipkart के प्राइस ट्रैक करने के लिए बनाए गए हैं। इन्हें इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप कोई प्रोडक्ट देखते हैं, यह एक्सटेंशन पुराने प्राइस डेटा और डिस्काउंट हिस्ट्री दिखा देता है। इससे फर्जी डिस्काउंट पकड़ना बेहद आसान हो जाता है। (Amazon-Flipkart Sale)
Also Read- Amazon-Flipkart Festive Sale 2025: जानें 3 स्मार्ट तरीके, जिनसे मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट…
3. प्राइस अलर्ट और नोटिफिकेशन सेट करें
अगर आप किसी प्रोडक्ट को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो प्राइस अलर्ट सेट करना सबसे स्मार्ट तरीका है। जैसे ही प्रोडक्ट की कीमत घटेगी, आपको ईमेल या मोबाइल नोटिफिकेशन मिलेगा। इस तरह बार-बार साइट चेक करने की जरूरत नहीं रहती और सही समय पर खरीदारी कर आप असली डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
Leave a Reply