LIC Life Insurance Plan: आज के दौर में बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षित भविष्य हर माता-पिता की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। बढ़ती महंगाई के कारण केवल सामान्य बचत काफी नहीं रह गई है। ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन तरुण पॉलिसी एक भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प बनकर सामने आती है, जिसमें छोटी बचत से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।
क्या है LIC की ‘जीवन तरुण’ पॉलिसी?
LIC की जीवन तरुण योजना खासतौर पर बच्चों की शिक्षा और करियर जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह एक नॉन-लिंक्ड और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है, यानी इसमें शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई जोखिम नहीं होता। इस पॉलिसी का उद्देश्य बच्चे की कॉलेज एजुकेशन, प्रोफेशनल कोर्स या भविष्य में बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सुरक्षा देना है।
कैसे बनेंगे रोज़ ₹150 से करीब ₹26 लाख?
अगर आप रोज़ाना केवल ₹150 बचाते हैं, तो:
-
मासिक निवेश: ₹4,500
-
सालाना निवेश: ₹54,000
मान लीजिए आपने यह पॉलिसी तब ली जब बच्चा 1 साल का था और इसे 25 साल तक जारी रखा। तो मैच्योरिटी पर आपको लगभग ₹26 लाख तक की रकम मिल सकती है।
इस राशि में शामिल होते हैं:
-
सम एश्योर्ड
-
हर साल मिलने वाला बोनस
-
फाइनल एडिशनल बोनस
मनी बैक सुविधा: पढ़ाई के समय मिलेगा पैसा
जीवन तरुण पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत इसका मनी बैक फीचर है।
-
जब बच्चा 20 साल का होता है, तब से
-
24 साल की उम्र तक हर साल तय राशि मिलती है
यही वह समय होता है जब कॉलेज और उच्च शिक्षा का खर्च सबसे ज्यादा होता है।
-
25वें साल में पूरी बची हुई रकम बोनस के साथ एकमुश्त मिल जाती है। (LIC Life Insurance Plan)
Also Read- Small Saving Schemes 2026: सुकन्या से किसान विकास पत्र तक किस सरकारी स्कीम में कितना ब्याज मिलेगा?…
कौन ले सकता है यह पॉलिसी? (Eligibility)
-
बच्चे की न्यूनतम उम्र: 90 दिन
-
अधिकतम उम्र: 12 साल
-
पॉलिसी टर्म बच्चे की उम्र के अनुसार तय होती है
12 साल से अधिक उम्र के बच्चे इस योजना के लिए पात्र नहीं होते।
टैक्स बचत और लोन का फायदा
-
धारा 80C के तहत प्रीमियम पर टैक्स छूट
-
मैच्योरिटी या डेथ बेनिफिट पूरी तरह टैक्स फ्री (धारा 10(10D))
-
जरूरत पड़ने पर पॉलिसी के बदले लोन की सुविधा भी उपलब्ध
क्यों चुनें LIC जीवन तरुण योजना?
-
छोटी बचत से बड़ा फंड
-
बच्चों की पढ़ाई के लिए समय पर पैसा
-
सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न
-
टैक्स बचत + लोन सुविधा












Leave a Reply