AUS vs ENG Sydney Test: सिडनी टेस्ट के पहले दिन उस वक्त सब चौंक गए, जब इंग्लैंड की पारी अच्छी लय में चलने के बावजूद खेल को अचानक रोक दिया गया। जो रूट और हैरी ब्रूक शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को संकट से बाहर निकाल चुके थे और दोनों के बीच 154 रन की मजबूत साझेदारी हो चुकी थी। ऐसे में सवाल उठा कि आखिर सिडनी टेस्ट में खेल क्यों रोका गया? इसका सीधा जवाब है — खराब रोशनी और तेज बारिश।
खराब रोशनी और बारिश बनी खेल रुकने की वजह
सिडनी टेस्ट के पहले दिन का शुरुआती सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जहां कंगारू गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 3 विकेट जल्दी चटका दिए। लेकिन लंच के बाद तस्वीर पूरी तरह बदल गई।
-
जो रूट और हैरी ब्रूक ने संभलकर बल्लेबाजी की
-
दोनों ने गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया
-
इंग्लैंड की पारी दोबारा पटरी पर लौटती दिखी
- इसी दौरान अचानक रोशनी कमजोर होने लगी
अंपायरों ने हालात को देखते हुए खेल रोक दिया और पिच को कवर कर दिया गया। कुछ ही देर बाद सिडनी में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। (AUS vs ENG Sydney Test)
रूट–ब्रूक की 154 रन की नाबाद साझेदारी
जब खेल रोका गया, तब दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे।
-
जो रूट: 103 गेंदों पर 72 रन
-
हैरी ब्रूक: 92 गेंदों पर 78 रन
दोनों के बीच 193 गेंदों में 154 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी थी। खास बात यह है कि रूट और ब्रूक काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशर के लिए भी साथ खेलते हैं, और उनकी आपसी समझ यहां भी साफ दिखाई दी।
Also Read- Team India ODI Squad Announced: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर की वापसी, गायकवाड़–तिलक बाहर…
खेल रुकने तक इंग्लैंड का स्कोर
- खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोके जाने तक इंग्लैंड ने 211/3 रन बना लिए थे।
- टॉस जीतकर कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
- शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड मुश्किल में दिख रहा था।
- लेकिन रूट और ब्रूक ने पारी को संभालते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।















Leave a Reply