DL Renewal 2026: अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस (DL) एक्सपायर हो चुका है या 2026 में होने वाला है, तो उसे समय रहते रिन्यू कराना बेहद जरूरी है। एक्सपायर लाइसेंस के साथ वाहन चलाने पर ₹5,000 तक का चालान, बीमा क्लेम रिजेक्ट होने और कानूनी कार्रवाई का खतरा रहता है। अच्छी बात यह है कि अब DL रिन्यू कराने के लिए RTO के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, ज्यादातर काम ऑनलाइन घर बैठे हो जाता है।
ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता कितनी होती है?
-
प्राइवेट DL: जारी होने की तारीख से 20 साल या 40–50 वर्ष की उम्र तक वैध
-
कमर्शियल DL: हर 3–5 साल में रिन्यू कराना जरूरी
लाइसेंस एक्सपायरी से 1 साल पहले तक रिन्यू के लिए आवेदन किया जा सकता है।
एक्सपायर होने के बाद 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है, जिसमें कोई जुर्माना नहीं लगता।
30 दिन के बाद लेट फीस लगेगी और 5 साल से ज्यादा एक्सपायर होने पर दोबारा टेस्ट भी देना पड़ सकता है।
DL Renewal Online Process 2026: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने की प्रक्रिया अब लगभग पूरी तरह डिजिटल है। इसके लिए सारथी परिवहन पोर्टल का इस्तेमाल किया जाता है।
ऑनलाइन रिन्यू करने के स्टेप्स:
-
sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं
-
ड्रॉप-डाउन से अपना राज्य चुनें
-
Driving Licence → Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate) पर क्लिक करें
-
DL नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा भरकर Proceed करें
-
सर्विस में Renewal of DL चुनें
-
आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
-
UPI / नेट बैंकिंग / कार्ड से फीस जमा करें
-
जरूरत पड़ने पर नजदीकी RTO अपॉइंटमेंट बुक करें
-
आवेदन नंबर से स्टेटस ट्रैक करें
रिन्यू किया गया स्मार्ट DL कार्ड 15–30 दिनों में डाक से आपके पते पर पहुंच जाता है। (DL Renewal 2026)
DL रिन्यू के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
-
पुराना ड्राइविंग लाइसेंस
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)
-
मेडिकल सर्टिफिकेट (अगर उम्र 40+ है या कमर्शियल DL है)
-
पहचान और पता प्रमाण (जरूरत पड़ने पर)
Also Read- PAN-Aadhaar Linking 2026: डेडलाइन बढ़ी या नहीं? नया साल शुरू होते ही जान लें सच्चाई…
ऑफलाइन DL Renewal कैसे करें?
जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते, वे ऑफलाइन भी रिन्यू करा सकते हैं:
-
नजदीकी RTO ऑफिस जाएं
-
फॉर्म 9, फॉर्म 1/1A भरें
-
डॉक्यूमेंट और फोटो जमा करें
-
फीस जमा कर रसीद लें
-
रिन्यू किया हुआ DL पोस्ट से मिल जाएगा
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के आसान टिप्स
-
लाइसेंस एक्सपायर होने से पहले ही आवेदन करें
-
DigiLocker / mParivahan ऐप में डिजिटल DL रखें
-
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति नियमित चेक करें
-
NRI भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या भारत आकर रिन्यू करा सकते हैं












Leave a Reply