Small Savings Scheme 2026: नए साल 2026 की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार ने करोड़ों निवेशकों को राहत दी है। वित्त मंत्रालय ने जनवरी–मार्च 2026 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) की ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम जैसी योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। यह फैसला उन निवेशकों के लिए राहत भरा है, जो सुरक्षित और फिक्स्ड रिटर्न वाली सरकारी योजनाओं में पैसा लगाते हैं।
सरकार के आदेश में क्या कहा गया?
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (Budget Division) द्वारा 31 दिसंबर 2025 को जारी ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार:
-
वित्त वर्ष 2025-26 की चौथी तिमाही
-
यानी 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक
-
सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें
-
अक्टूबर–दिसंबर 2025 तिमाही के बराबर ही रहेंगी
इसका मतलब है कि निवेशकों को अपनी जमा राशि पर पहले जैसा ही रिटर्न मिलता रहेगा।
Small Savings Scheme: किस योजना पर कितना ब्याज मिलेगा?
सरकार के फैसले के बाद मौजूदा ब्याज दरें इस प्रकार रहेंगी:
-
Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) – 8.2%
-
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) – 8.2%
-
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) – 7.1%
-
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) – 7.7%
-
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) – 7.4%
-
किसान विकास पत्र (KVP) – 7.5% (पैसा तय समय में दोगुना)
लगातार दूसरी तिमाही है जब सरकार ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। (Small Savings Scheme 2026)
Also Read- LPG Price Hike 2026: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर 28 महीनों में सबसे ज्यादा महंगा…
ब्याज दरों में कटौती की क्यों थी आशंका?
बीते कुछ समय से बाजार में चर्चा थी कि:
-
महंगाई दर (Inflation)
-
सरकारी बॉन्ड यील्ड
-
और वैश्विक आर्थिक हालात
को देखते हुए सरकार ब्याज दरों में कटौती कर सकती है। हर तिमाही सरकार, RBI से सलाह लेकर इन दरों की समीक्षा करती है। ऐसे में PPF और NSC जैसी योजनाओं में निवेश करने वालों को रिटर्न घटने का डर था।
निवेशकों के लिए क्यों है यह फैसला खास?
-
सुरक्षित निवेश पर भरोसा बना रहेगा
-
भविष्य की बचत पर रिटर्न सुरक्षित
-
मध्यमवर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को राहत
-
लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग आसान
दरें स्थिर रहने से निवेशकों की योजनाओं में अनिश्चितता नहीं आएगी।












Leave a Reply