𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Aakhri Sawal Movie Starcast: RSS पर बन रही फिल्म ‘आखिरी सवाल’, संजय दत्त के साथ नजर आएंगे ये 5 बड़े सितारे…

Aakhri Sawal Movie Starcast: RSS पर बन रही फिल्म ‘आखिरी सवाल’, संजय दत्त के साथ नजर आएंगे ये 5 बड़े सितारे...

Aakhri Sawal Movie Starcast: फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद बॉलीवुड स्टार संजय दत्त अपनी अगली फिल्म ‘आखिरी सवाल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म को निखिल नंदा प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन की कमान अभिजीत मोहन वारंग ने संभाली है। मेकर्स ने एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है और 6 जनवरी से दूसरा शेड्यूल शुरू होने वाला है। खास बात यह है कि इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा 5 और जाने-माने सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

समीर रेड्डी की 12 साल बाद दमदार वापसी

संजय दत्त के बाद फिल्म का सबसे बड़ा नाम है समीरा रेड्डी

  • करीब 12 साल बाद फिल्मों में वापसी

  • आखिरी बार 2013 में कन्नड़ फिल्म ‘वरदनायका’ में आई थीं नजर

  • ‘आखिरी सवाल’ से बॉलीवुड में ग्रैंड कमबैक

उनकी वापसी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

‘काई पो चे’ और ‘सुल्तान’ फेम अमित साध भी कास्ट में

फिल्म का दूसरा बड़ा चेहरा हैं अमित साध

  • ‘काई पो चे’, ‘सुल्तान’ और कई वेब सीरीज में दमदार अभिनय

  • संजय दत्त और समीरा रेड्डी के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

  • फिल्म में उनका रोल काफी अहम बताया जा रहा है

नीतू चंद्रा भी होंगी अहम किरदार में

‘गरम मसाला’ और ‘ओय लकी ओय’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी नीतू चंद्रा भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। फिल्म में उनका किरदार कहानी को एक अलग भावनात्मक गहराई देगा। (Aakhri Sawal Movie Starcast)

त्रिधा चौधरी की एंट्री से बढ़ेगा ग्लैमर और कंटेंट

OTT और फिल्मों में पहचान बना चुकी त्रिधा चौधरी भी ‘आखिरी सवाल’ की स्टारकास्ट में शामिल हैं।

  • ‘बैंडिश बैंडिट्स’ से मिली खास पहचान

  • हालिया फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में भी दिखीं

  • फिल्म में निभाएंगी मजबूत महिला किरदार

Also Read- New Year’s Eve 2025 TV Guide: घर पर मनाएंगे नए साल की पार्टी? 31 दिसंबर की रात टीवी पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट पैक…

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती भी आएंगे नजर

स्टारकिड नमाशी चक्रवर्ती, जो मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं, इस फिल्म का हिस्सा हैं।

  • ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसे प्रोजेक्ट्स से पहचान

  • ‘आखिरी सवाल’ उनके करियर की अहम फिल्म मानी जा रही है

कब रिलीज होगी फिल्म ‘आखिरी सवाल’?

  • दूसरा शूटिंग शेड्यूल: 6 जनवरी से 26 जनवरी तक

  • मेकर्स का लक्ष्य: अक्टूबर 2026 से पहले रिलीज

  • बड़े सितारों और संवेदनशील विषय के चलते फिल्म पर खास नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *