𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Police Constable Bharti 2026: पुलिस में 32,679 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, 30 जनवरी तक करें आवेदन…

Police Constable Bharti 2026: पुलिस में 32,679 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, 30 जनवरी तक करें आवेदन...

Police Constable Bharti 2026: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड (UPPPRB) ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 32,679 कॉन्स्टेबल पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

UP Police Constable Vacancy 2026: किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

यूपी पुलिस भर्ती 2026 के अंतर्गत निम्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं:

  • आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला)

  • आरक्षी PAC / सशस्त्र पुलिस (पुरुष)

  • आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (SSB – पुरुष)

  • महिला बटालियन के लिए महिला आरक्षी

  • आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष)

  • जेल वार्डर (पुरुष)

  • जेल वार्डर (महिला)

महिला बटालियन कॉन्स्टेबल: श्रेणीवार पद विवरण

(जनपद – लखनऊ, बदायूं, गोरखपुर)

श्रेणी पद
सामान्य (GEN) 916
EWS 228
OBC 615
SC 478
कुल 2282

घुड़सवार पुलिस कॉन्स्टेबल: श्रेणीवार पद

श्रेणी पद
सामान्य 30
EWS 7
OBC 19
SC 14
ST 1
कुल 71

जेल वार्डर (पुरुष): श्रेणीवार रिक्तियां

श्रेणी पद
सामान्य 1314
EWS 327
OBC 885
SC 688
ST 65
कुल 3279

जेल वार्डर (महिला): श्रेणीवार रिक्तियां

श्रेणी पद
सामान्य 44
EWS 10
OBC 28
SC 22
ST 2
कुल 106

Also Read- JE Recruitment 2026: जूनियर इंजीनियर के 2809 पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी करें आवेदन, यहाँ देखें पूरी डिटेल…

UP Police Constable 2026: योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार का 12वीं पास (इंटरमीडिएट) होना अनिवार्य है (Police Constable Bharti 2026)

आयु सीमा (01 जुलाई 2025 के अनुसार)

  • पुरुष: 18 से 22 वर्ष

  • महिला: 18 से 25 वर्ष

  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी

OTR अनिवार्य: आवेदन से पहले जान लें जरूरी नियम

UPPPRB ने स्पष्ट किया है कि-

  • One Time Registration (OTR) कराना अनिवार्य है
  • OTR के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा

उम्मीदवारों को पहले UPPPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर OTR पूरा करना होगा, उसके बाद ही आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा।

UP Police Constable Apply Online 2026: कैसे करें आवेदन?

  • UPPPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • One Time Registration (OTR) पूरा करें
  • लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क जमा करें
  • फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *