Kapil Sharma Movie: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मेकर्स ने फिल्म को रिलीज के महज 14 दिन बाद ही री-रिलीज करने का मन बना लिया है। सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया और इसके पीछे क्या मजबूरी रही?
14 दिसंबर को हुई थी रिलीज, जनवरी 2026 में होगी री-रिलीज
कपिल शर्मा की यह फिल्म 14 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, रिव्यू भी पॉजिटिव रहे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब ताजा जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2026 में ‘किस किसको प्यार करूं 2’ दोबारा थिएटर्स में रिलीज की जाएगी, हालांकि अभी ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
कम स्क्रीन मिलने से बिगड़ा बॉक्स ऑफिस गेम
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए री-रिलीज की जानकारी दी।
उनके मुताबिक, फिल्म को रिलीज के वक्त पर्याप्त थिएटर्स और स्क्रीन नहीं मिल पाए, जिसकी वजह से इसका कलेक्शन प्रभावित हुआ।
इसी कारण फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन ने इसे दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया है ताकि दर्शकों तक फिल्म सही तरीके से पहुंच सके।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही ‘किस किसको प्यार करूं 2’
Bollywood Hungama की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की और इसे फ्लॉप माना गया। मेकर्स को उम्मीद है कि री-रिलीज के जरिए फिल्म को दूसरा मौका मिलेगा और कलेक्शन में सुधार हो सकता है।
स्टारकास्ट और दिवंगत असरानी की आखिरी फिल्म
अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में
आयशा खान, त्रिधा चौधरी, वारिना हुसैन, पारुल गुलाटी और मंजोत सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म में दिवंगत दिग्गज अभिनेता असरानी भी शामिल हैं। असरानी का निधन 20 अक्टूबर 2025 को हुआ था और उनके जाने के बाद यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिससे यह फिल्म भावनात्मक रूप से भी खास बन गई। (Kapil Sharma Movie)
इन दो बड़ी फिल्मों ने बिगाड़ा कपिल की फिल्म का खेल
‘किस किसको प्यार करूं 2’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिली:
Also Read- Salman Khan 60th Birthday: भाईजान के 60वें जन्मदिन की भव्य तैयारी, फार्महाउस में होगी प्राइवेट पार्टी…
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’
-
5 दिसंबर को रिलीज
-
26 दिसंबर तक 1000 करोड़ क्लब में एंट्री
हॉलीवुड फिल्म ‘Avatar: Fire and Ash’
-
19 दिसंबर को भारत में रिलीज
-
7 दिनों में भारत में करीब 109 करोड़
-
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 4500 करोड़ रुपये से ज्यादा
इन दोनों फिल्मों की आंधी में कपिल शर्मा की फिल्म दबकर रह गई।















Leave a Reply