Gmail New Feature: अगर आपने भी सालों पहले बचपन या कॉलेज टाइम में CoolBoy123 या AngelPriya@… जैसी Gmail ID बना ली थी और आज प्रोफेशनल काम में उसे बताते हुए झिझक महसूस करते हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। Google ने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिससे अब पुरानी Gmail ID का एड्रेस बदला जा सकेगा।
Gmail Address Change Feature: क्या है Google का नया अपडेट?
लंबे समय से यूजर्स Gmail यूजरनेम बदलने की मांग कर रहे थे। अब Google धीरे-धीरे इस फीचर को लाइव कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स लॉग-इन के लिए इस्तेमाल होने वाले प्राइमरी ईमेल एड्रेस को अपडेट कर सकेंगे, ताकि शर्मनाक या अनप्रोफेशनल नाम से छुटकारा मिल सके।
कौन बदल सकता है Gmail ID? जानिए पूरी एलिजिबिलिटी
9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, Gmail एड्रेस बदलने की सुविधा सभी अकाउंट्स के लिए एक जैसी नहीं है।
थर्ड-पार्टी ईमेल से बने अकाउंट
-
जिन यूजर्स ने Yahoo, Outlook या किसी अन्य ईमेल से Google अकाउंट बनाया है
-
उन्हें अपना लिंक्ड Gmail एड्रेस बदलने का ऑप्शन मिल सकता है
स्टैंडर्ड Gmail अकाउंट
-
जिनका अकाउंट सीधे @gmail.com से बना है
-
उन्हें अभी कुछ लिमिटेशन का सामना करना पड़ सकता है
-
सभी Gmail अकाउंट्स को यह सुविधा फिलहाल नहीं मिल रही है
Google ने साफ किया है कि नया ईमेल लॉग-इन के लिए होगा, लेकिन पुराना एड्रेस अकाउंट से जुड़ा रहेगा, ताकि कोई डेटा या ईमेल लॉस न हो। (Gmail New Feature)
Also Read- Apple Products Discontinued 2025: खत्म हुआ एक युग! Apple ने 25 पॉपुलर प्रोडक्ट्स किए बंद…
कैसे चेक करें कि आपको Gmail ID बदलने का ऑप्शन मिला है या नहीं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि यह फीचर आपके अकाउंट में आया है या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
1️⃣ डेस्कटॉप ब्राउज़र पर Google अकाउंट में लॉग इन करें
2️⃣ बाईं तरफ Personal Information (पर्सनल इन्फो) पर क्लिक करें
3️⃣ Contact Info सेक्शन में जाकर Email चुनें
4️⃣ Google Account Email पर टैप करें
5️⃣ अगर एडिट का ऑप्शन दिखता है → आप एलिजिबल हैं
6️⃣ अगर सेटिंग ओपन नहीं होती → अभी फीचर आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध नहीं है
धीरे-धीरे सभी तक पहुंचेगा फीचर
Google इस फीचर को स्टेज्ड रोलआउट के जरिए लॉन्च कर रहा है।
यानी आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को Gmail ID बदलने का विकल्प मिल सकता है।















Leave a Reply