𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Ishan Kishan Rested: BCCI के निर्देश पर ईशान किशन को मिला आराम, टीम छोड़कर घर लौटे…

Ishan Kishan Rested: BCCI के निर्देश पर ईशान किशन को मिला आराम, टीम छोड़कर घर लौटे...

Ishan Kishan Rested: शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। विजय हजारे ट्रॉफी में ताबड़तोड़ शतक जड़ने के बावजूद उन्हें अगले ही मुकाबले में झारखंड की प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया। इस फैसले ने फैंस को चौंका दिया, लेकिन अब इसकी असली वजह सामने आ चुकी है। ईशान किशन को टीम से बाहर करने का फैसला BCCI के निर्देश पर लिया गया है और वह फिलहाल टीम छोड़कर अपने घर लौट गए हैं।

BCCI ने क्यों दिया ईशान किशन को आराम?

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में झारखंड की कप्तानी संभाल रहे कुमार कुशाग्र ने साफ किया कि ईशान किशन को एहतियातन रेस्ट दिया गया है।

  • BCCI ने ईशान किशन को खेलने से मना किया

  • चोट से बचाने और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत फैसला

  • ईशान 2 जनवरी को दोबारा टीम से जुड़ेंगे

ईशान किशन को न्यूजीलैंड T20 सीरीज और T20 World Cup 2026 की तैयारी के मद्देनज़र फ्रेश रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

शतक के बाद बाहर! क्या था पूरा मामला?

ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में महज 34 गेंदों में तूफानी शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया था। इसके बावजूद अगले मैच में उनका नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं था और कप्तानी की जिम्मेदारी कुमार कुशाग्र को सौंपी गई।

हालांकि, यह फैसला ड्रॉप नहीं बल्कि स्ट्रैटेजिक रेस्ट है।

Ishan Kishan Form 2025: आग उगल रहा है बल्ला

ईशान किशन हाल के महीनों में अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में हैं—

Also Read- Vijay Hazare Trophy 2025-26: बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने रचा इतिहास, सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड टूटा…

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025

  • 517 रन (टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा)

  • स्ट्राइक रेट करीब 200

  • 2 शतक और 2 अर्धशतक

  • 33 छक्के

  • फाइनल में शतक लगाकर झारखंड को पहली बार चैंपियन बनाया

इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी ईशान ने सिर्फ 39 गेंदों में 125 रन ठोक दिए, जिसमें 14 छक्के शामिल थे।

टीम इंडिया के लिए क्यों अहम हैं ईशान किशन?

  • विस्फोटक ओपनर और विकेटकीपर

  • T20 फॉर्मेट में मैच-विनर खिलाड़ी

  • वर्ल्ड कप 2026 की संभावित स्कीम का अहम हिस्सा

  • मौजूदा फॉर्म में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता

इसी वजह से BCCI उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। (Ishan Kishan Rested)

Ishan Kishan Latest Update: फैंस को घबराने की जरूरत नहीं

ईशान किशन को बाहर करना किसी भी तरह का अनुशासनात्मक फैसला नहीं है। यह पूरी तरह से वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस स्ट्रैटेजी का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *