𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Apple Products Discontinued 2025: खत्म हुआ एक युग! Apple ने 25 पॉपुलर प्रोडक्ट्स किए बंद…

Apple Products Discontinued 2025: खत्म हुआ एक युग! Apple ने 25 पॉपुलर प्रोडक्ट्स किए बंद...

Apple Products Discontinued 2025: टेक दिग्गज Apple ने साल 2025 में बड़ा फैसला लेते हुए अपने 25 लोकप्रिय प्रोडक्ट्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी कंपनी ने पुराने मॉडल्स को हटाकर नए और ज्यादा एडवांस्ड प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। इनमें iPhone, iPad, Apple Watch और Mac जैसे प्रमुख डिवाइसेज़ शामिल हैं। आइए जानते हैं कि 2025 में Apple ने किन-किन प्रोडक्ट्स को रिटायर किया।

iPhone Discontinued 2025: SE और Plus सीरीज का हुआ अंत

2025 में सबसे बड़ा बदलाव iPhone लाइनअप में देखने को मिला—

  • iPhone SE सीरीज पूरी तरह बंद
    Apple ने iPhone SE लाइनअप को खत्म कर इसे iPhone 16e से रिप्लेस कर दिया।

  • Plus मॉडल्स भी हुए डिस्कंटीन्यू

    • iPhone 14 Plus

    • iPhone 15 Plus

कंपनी अब Ultra Thin iPhone Air पर फोकस कर रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे चलकर iPhone Plus सीरीज पूरी तरह बंद हो सकती है। (Apple Products Discontinued 2025)

2025 में बंद हुए iPhone मॉडल्स

  • iPhone SE

  • iPhone 14

  • iPhone 14 Plus

  • iPhone 15

  • iPhone 15 Plus

  • iPhone 16 Pro

  • iPhone 16 Pro Max

इनकी जगह iPhone 17 Pro सीरीज ने ली है।

Apple iPad Discontinued 2025: ये मॉडल्स हुए रिटायर

Apple ने 2025 में iPad लाइनअप को नए चिपसेट के साथ अपडेट करते हुए पुराने मॉडल्स को बंद कर दिया—

  • M4 चिप वाला iPad Pro

  • M2 चिप वाला iPad Air

  • 10th Generation iPad

नए मॉडल्स में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और AI फीचर्स को प्राथमिकता दी गई है।

Apple Watch Discontinued 2025: Ultra और SE को कहा अलविदा

साल 2025 में Apple Watch लाइनअप में भी बड़ा बदलाव हुआ—

Also Read- Apple Mega Launch Plan 2026: 50वीं सालगिरह पर Apple मचाएगा तहलका, 20+ नए प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च…

डिस्कंटीन्यू किए गए मॉडल्स

  • Apple Watch Ultra 2

  • Apple Watch Series 10

  • Apple Watch SE 2

इन सभी की जगह Apple Watch Series 11 को भारतीय बाजार समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Mac Discontinued 2025: पुराने MacBook और Mac Studio हुए बंद

Mac लाइनअप में भी Apple ने बड़े अपडेट के साथ पुराने मॉडल्स को हटाया— (Apple Products Discontinued 2025)

डिस्कंटीन्यू किए गए Mac मॉडल्स

  • M2 Max और M2 Ultra चिप वाले Mac Studio

  • M4 चिप वाला 14-inch MacBook Pro

  • M3 चिप वाले 13-inch और 15-inch MacBook Air

  • M2 बेस्ड 13-inch MacBook Air

Apple अब पूरी तरह नई जनरेशन Apple Silicon चिप्स पर शिफ्ट हो चुका है।

Apple ने क्यों बंद किए इतने प्रोडक्ट्स?

  • नई टेक्नोलॉजी और AI इंटीग्रेशन

  • बेहतर परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी

  • लाइनअप को सिंपल और फ्यूचर-रेडी बनाना

  • पुराने हार्डवेयर सपोर्ट को खत्म करना

यूजर्स के लिए क्या मतलब?

  • पुराने मॉडल्स पर सॉफ्टवेयर सपोर्ट सीमित हो सकता है

  • मार्केट में नए फीचर्स और डिज़ाइन देखने को मिलेंगे

  • यूजर्स को अपग्रेड के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *