𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

FASTag Update: अब सिर्फ टोल नहीं, पेट्रोल से लेकर पार्किंग तक होगा डिजिटल पेमेंट, जाने कब से लागू होगी यह सुविधा?…

FASTag Update: अब सिर्फ टोल नहीं, पेट्रोल से लेकर पार्किंग तक होगा डिजिटल पेमेंट, जाने कब से लागू होगी यह सुविधा?...

FASTag Update: अब FASTag केवल हाईवे और एक्सप्रेसवे तक सीमित नहीं रहेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) FASTag को मल्टी-पर्पस डिजिटल पेमेंट सिस्टम बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। आने वाले समय में एक ही FASTag से कई तरह के भुगतान संभव हो सकेंगे।

FASTag बनेगा मल्टी-पर्पस वॉलेट

सरकार का मकसद FASTag को सिर्फ टोल टैक्स तक सीमित न रखकर, इसे डिजिटल वॉलेट की तरह इस्तेमाल करने का है। पिछले 6 महीनों से चल रहा ट्रायल सफल रहा है, जिसके बाद इसे बड़े स्तर पर लागू करने की तैयारी की जा रही है। इस योजना को लागू करने के लिए बैंक, फिनटेक कंपनियां, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और टोल ऑपरेटर्स के साथ अहम बैठकें भी हो चुकी हैं।

FASTag से किन-किन जगहों पर होगा पेमेंट?

नई व्यवस्था लागू होने के बाद FASTag से आप इन सेवाओं का भुगतान कर सकेंगे—

  • टोल टैक्स

  • पार्किंग चार्ज

  • पेट्रोल पंप और फ्यूल पेमेंट

  • EV चार्जिंग स्टेशन

  • व्हीकल मेंटेनेंस सर्विस

  • हाइवे फूड आउटलेट्स

  • सिटी एंट्री फीस और ट्रैवल चार्ज

फिलहाल कुछ मॉल्स में FASTag से पार्किंग भुगतान की सुविधा पहले से मौजूद है, जिसे अब और बड़े स्तर पर विस्तार देने की तैयारी है।

रेलवे स्टेशन पार्किंग में भी होगा FASTag का इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई FASTag पेमेंट स्कीम के लागू होने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भी FASTag से भुगतान किया जा सकेगा। इससे यात्रियों को कैश या अलग पेमेंट ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी(FASTag Update)

Also Read- RahVeer Yojana: सड़क हादसे में घायल की जान बचाने पर ₹25,000 इनाम! जानिए क्या है ‘राह-वीर’ योजना…

आम लोगों को क्या होगा फायदा?

  • एक ही FASTag से कई जगहों पर पेमेंट

  • कैशलेस और तेज ट्रांजैक्शन

  • अलग-अलग ऐप या कार्ड रखने की जरूरत खत्म

  • ट्रैवल के दौरान बेहतर सुविधा और समय की बचत

कब से लागू होगी यह सुविधा?

हालांकि सरकार ने अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं की है, लेकिन ट्रायल सफल होने के बाद इसे जल्द ही आम जनता के लिए शुरू किए जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *