𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Real Incident: बीयर की टूटी बोतल, बारकोड और CCTV, 72 घंटे में ऐसे सुलझा दिल्ली का खौफनाक अटेम्प्ट मर्डर केस…

Real Incident: बीयर की टूटी बोतल, बारकोड और CCTV, 72 घंटे में ऐसे सुलझा दिल्ली का खौफनाक अटेम्प्ट मर्डर केस...

eal Incident: दिल्ली के करोल बाग इलाके में 15 दिसंबर की रात हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी। अजमल खान पार्क में एक युवक पर बीयर की टूटी बोतल से जानलेवा हमला किया गया। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने फोरेंसिक सूझ-बूझ और तकनीकी जांच के दम पर महज 72 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

पार्क में रील शूटिंग के दौरान भड़का विवाद

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक अपने एक दोस्त के साथ पार्क में रील शूट कर रहा था। उसी दौरान पास में शराब पी रहे तीन युवकों ने उस पर अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते मामला हिंसक झगड़े में बदल गया। गुस्से में एक आरोपी ने बीयर की बोतल तोड़कर उसके नुकीले कांच से पीड़ित के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

समय पर इलाज से बची जान

हमले के बाद पीड़ित खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने समय रहते इलाज कर उसकी जान बचा ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) समेत भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया।

टूटी बीयर बोतल का बारकोड बना गेम-चेंजर

जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से बीयर की बोतल का टूटा हुआ टुकड़ा मिला, जिस पर साफ तौर पर बारकोड मौजूद था। यही छोटा सा सुराग पूरे केस की सबसे बड़ी कड़ी बन गया।

पुलिस ने बारकोड के आधार पर— (Real Incident)

  • आसपास के शराब ठेकों की पहचान की

  • वहां लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली

  • इसके बाद इलाके के अन्य कैमरों में एक स्कूटर नजर आया, जिसका इस्तेमाल आरोपी वारदात के बाद फरार होने में कर रहे थे

Also Read- Fact Check Hindi: पोस्टमार्टम से क्यों बचते हैं मुसलमान? क्या इस्लाम में है मनाही या वजह कुछ और… जाने इसके पीछे की सच्चाई…

CCTV फुटेज से 72 घंटे में गिरफ्तारी

लगातार फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों को जोड़ते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली। 18 दिसंबर को पुलिस ने—

  • हम्माद उर्फ रिजवान

  • कामरान उर्फ सारिम

  • फरजान

को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। (Real Incident)

माचिस से शुरू हुआ विवाद, हिंसा में बदला

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पीड़ित से माचिस मांगी थी, मना करने पर विवाद शुरू हुआ, जो बाद में हिंसक हमले में तब्दील हो गया।

हिस्ट्रीशीटर निकला मुख्य आरोपी

पुलिस के अनुसार, बाड़ा हिंदू राव इलाके का रहने वाला हम्माद एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से करीब 20 FIR दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच के साथ-साथ मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *