𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

NEET UG 2026: नीट यूजी के लिए कब से शुरू होंगे आवेदन? जानें रजिस्ट्रेशन डेट, प्रक्रिया और जरूरी सावधानियां…

NEET UG 2026: नीट यूजी के लिए कब से शुरू होंगे आवेदन? जानें रजिस्ट्रेशन डेट, प्रक्रिया और जरूरी सावधानियां...

NEET UG 2026: NEET UG 2026 की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। हर साल की तरह इस बार भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल अंडरग्रेजुएट कोर्स जैसे MBBS, BDS, BAMS, BHMS और BUMS में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा आयोजित करेगी। ऐसे में छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल है—NEET UG 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

Notification कब होगा जारी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NEET UG 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को करrection window के जरिए अपने आवेदन फॉर्म में सुधार का भी मौका मिलेगा।

पिछले 5 सालों में कब शुरू हुआ NEET UG रजिस्ट्रेशन?

पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो NTA आमतौर पर फरवरी–मार्च में आवेदन शुरू करता है—

  • 2021: 13 जुलाई से 10 अगस्त

  • 2022: 6 अप्रैल से 6 मई

  • 2023: 6 मार्च से 6 अप्रैल

  • 2024: 9 फरवरी से 16 मार्च

  • 2025: 7 फरवरी से 7 मार्च

इसी आधार पर अनुमान है कि NEET UG 2026 आवेदन फरवरी 2026 में शुरू होंगे

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

नीट यूजी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी—

  1. NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं

  2. होम पेज पर NEET UG 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें

  3. नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जन्मतिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें

  4. लॉगिन डिटेल्स से पोर्टल में प्रवेश करें

  5. आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें

  6. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  7. आवेदन शुल्क जमा करें

  8. फॉर्म को ध्यान से चेक करें

  9. अंतिम रूप से सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें

Also Read- AILET 2026 Result: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड…

NEET UG 2026 Registration के समय इन बातों का रखें खास ध्यान

आवेदन करते समय छोटी सी गलती भी फॉर्म रिजेक्शन का कारण बन सकती है—

  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज निर्धारित फॉर्मेट में ही अपलोड करें

  • जन्मतिथि के प्रमाण के लिए 10वीं की मार्कशीट ही मान्य होगी

  • पासपोर्ट साइज फोटो हालिया और साफ हो

  • वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का ही उपयोग करें

  • आवेदन से पहले NEET UG Information Bulletin जरूर पढ़ें

  • गलत जानकारी भरने से बचें, क्योंकि बाद में बदलाव सीमित होते हैं

क्यों जरूरी है समय पर फॉर्म भरना?

हर साल 22 लाख से ज्यादा छात्र NEET UG परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे में देर से आवेदन करने या गलती होने पर पूरा साल खराब हो सकता है। समय रहते सही जानकारी के साथ आवेदन करना ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *