𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Jharkhand Win SMAT 2025: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने रचा इतिहास, पहली बार बना चैंपियन…

Jharkhand Win SMAT 2025: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने रचा इतिहास, पहली बार बना चैंपियन...

Jharkhand Win SMAT 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट में झारखंड क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (SMAT) का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में टीम ने हरियाणा को 69 रन से करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की।

पुणे के फाइनल में झारखंड का एकतरफा दबदबा

गुरुवार 18 दिसंबर को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को हर विभाग में पछाड़ दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में यादगार बन गया। जवाब में हरियाणा की टीम सिर्फ 193 रन ही बना सकी।

कप्तान ईशान किशन का तूफानी शतक बना जीत की नींव

फाइनल के असली हीरो कप्तान ईशान किशन रहे। ओपनर विराट सिंह के जल्दी आउट होने के बावजूद ईशान ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में शतक पूरा किया और 101 रन की विस्फोटक पारी खेली। ईशान को शानदार साथ मिला कुमार कुशाग्र का, जिन्होंने 81 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 177 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई।

अंतिम ओवरों में अनुकूल रॉय और रॉबिन मिन्ज का कहर

मिडिल ऑर्डर में अनुकूल रॉय और रॉबिन मिन्ज ने हरियाणा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

  • अनुकूल रॉय: 20 गेंदों में 40 रन

  • रॉबिन मिन्ज: 14 गेंदों में 31 रन

इन दोनों ने सिर्फ 32 गेंदों में 75 रन जोड़कर स्कोर को 262 रन तक पहुंचाया। (Jharkhand Win SMAT 2025)

गेंदबाजी में भी झारखंड का जलवा

लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में कप्तान अंकित कुमार समेत दो विकेट गिर गए।
हालांकि यशवर्धन दलाल ने 19 गेंदों में तेज अर्धशतक लगाया, लेकिन वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।

Also Read- Yuzvendra Chahal Health Update: एक साथ दो खतरनाक बीमारियों की चपेट में चहल, SMAT फाइनल से बाहर…

सुशांत मिश्रा और अनुकूल रॉय की घातक गेंदबाजी

झारखंड की जीत में गेंदबाजों की भूमिका भी अहम रही।

  • सुशांत मिश्रा: 4 ओवर, 27 रन, 3 विकेट

  • अनुकूल रॉय: 2 विकेट (दलाल और निशांत सिंधु जैसे अहम बल्लेबाज आउट)

हरियाणा की पूरी टीम 18.3 ओवर में 193 रन पर सिमट गई।

लगातार शानदार प्रदर्शन के साथ झारखंड बना चैंपियन

फाइनल से पहले झारखंड ने टूर्नामेंट में अपने पिछले 10 में से 9 मैच लगातार जीते थे। शानदार फॉर्म और कप्तान ईशान किशन के नेतृत्व में टीम ने फाइनल में भी अपना दबदबा कायम रखा और पहली बार SMAT ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *