Amazon-Flipkart Sale 2025: त्योहारी सीजन में Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स आते हैं। लोग इस मौके पर नए स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन कई बार ग्राहकों को शिकायत रहती है कि सेल के दौरान उन्हें फेक स्मार्टफोन, इस्तेमाल किए हुए या खराब मोबाइल डिलीवर हो जाते हैं।
तो सवाल उठता है – कैसे पहचानें कि आपका स्मार्टफोन असली है या नकली? इसका जवाब है सरकार का Sanchar Saathi Portal, जहां आप अपने फोन की असली पहचान चेक कर सकते हैं।
नकली स्मार्टफोन का बढ़ता खतरा
ई-कॉमर्स सेल्स के दौरान कई बार यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें डिलीवर हुआ फोन अनबॉक्सिंग के तुरंत बाद काम करना बंद कर देता है या फिर वह किसी और ब्रांड का रीपैक्ड फोन निकलता है। ऐसे में खरीदारी करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
कैसे करें स्मार्टफोन की असलियत चेक? (IMEI Verification Process)
हर मोबाइल में एक यूनिक 15-अंकों का IMEI नंबर (International Mobile Equipment Identity) होता है। इसी नंबर से पता लगाया जा सकता है कि फोन असली है या नकली।
चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:
-
सबसे पहले Sanchar Saathi Portal पर जाएं।
-
होमपेज पर Citizen Centric Services सेक्शन पर क्लिक करें।
-
अब Know Your Mobile / IMEI Verification ऑप्शन चुनें।
-
मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर OTP वेरिफाई करें।
-
अब अपने स्मार्टफोन का 15-अंकों का IMEI नंबर डालकर सबमिट करें।
-
स्क्रीन पर आपके फोन की पूरी डिटेल्स आ जाएंगी –
-
डिवाइस स्टेटस
-
ब्रांड
-
मॉडल
-
डिवाइस टाइप
-
मैन्युफैक्चर डिटेल्स
-
इस तरह आप तुरंत पता लगा सकते हैं कि फोन असली है या नकली। (Amazon-Flipkart Sale 2025)
Also Read- The Dark Truth of Free Fire: पिता के गंवाए 13 लाख, फिर 14 साल के बेटे ने दी जान, जाने बच्चों के लिए क्यों खतरनाक है ये गेम?…
सेल में खरीदारी से पहले रखें ये सावधानियां
-
हमेशा सर्टिफाइड सेलर से ही खरीदारी करें।
-
फोन डिलीवर होने के बाद तुरंत IMEI नंबर चेक करें।
-
सील पैक बॉक्स को ही स्वीकार करें।
-
डिलीवरी के समय पैकेजिंग और प्रोडक्ट को अच्छे से जांचें।
Leave a Reply