𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

34 साल के ऑलराउंडर को NOC, अब केरल की टीम में मिल सकता है मौका…

34 साल के ऑलराउंडर को NOC, अब केरल की टीम में मिल सकता है मौका...

अंकित शर्मा ने छोड़ी पुडुचेरी टीम

मध्य प्रदेश के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर और ऑलराउंडर अंकित शर्मा को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुदुचेरी (CAP) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया है। पिछले कुछ सालों से वह पुडुचेरी की टीम का हिस्सा थे और घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर रहे थे।

68 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव

  • 34 वर्षीय अंकित शर्मा अब तक 68 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं।

  • उन्होंने पुडुचेरी के लिए 17 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 49 विकेट चटकाए।

  • इसके अलावा 13 लिस्ट-ए मैचों में 12 विकेट और 13 T20 मुकाबलों में 11 विकेट अपने नाम किए।

  • अंकित, सीचेम टेक्नोलॉजीज में कार्यरत थे लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

अब केरल टीम में शामिल होने की संभावना

सूत्रों के मुताबिक, अंकित शर्मा आगामी घरेलू सीजन में केरल का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

  • केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने अंकित का इंटरव्यू भी लिया है।

  • वह केरल पहुंचे थे लेकिन उनके चयन पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

  • केरल टीम इस सीजन अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने में जुटी है।

जोस बटलर के पास इयान बेल को पछाड़ने का मौका, साउथ अफ्रीका सीरीज में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड…

अंकित की जगह सिदक सिंह को मिला मौका

CAP अधिकारियों ने जानकारी दी कि अंकित शर्मा की जगह टीम में सिदक सिंह को शामिल किया जाएगा।

  • सिदक भी बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

  • इनके अलावा दिद्धांत अधात्राव, पुनीत दाते और जयंत यादव को भी पुदुचेरी टीम में प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

अंकित शर्मा का करियर

अंकित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश और पुडुचेरी दोनों का प्रतिनिधित्व किया है। अपनी स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाजी और बल्लेबाजी से वह टीम के लिए एक भरोसेमंद ऑलराउंडर साबित हुए हैं। अब सबकी नजर इस बात पर है कि KCA उन्हें टीम में जगह देता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *