Tata Punch Facelift: भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री की तैयारी
भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट लगातार लोकप्रिय हो रहा है और इसी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की Tata Punch पहले से ही एक सफल मॉडल है। अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Tata Punch Facelift की टेस्टिंग पुणे में देखी गई है, जहां से इसके कई फीचर्स की झलक मिली है। (TataPunchFacelift)
टेस्टिंग में क्या मिला Tata Punch Facelift से जुड़ा अपडेट?
टेस्टिंग के दौरान Tata Punch Facelift पूरी तरह से कवर की गई थी, लेकिन फिर भी कुछ बड़े फीचर्स का खुलासा हुआ है–
-
360 डिग्री कैमरा
-
कनेक्टेड टेल लाइट
-
नए अलॉय व्हील्स
-
रियर पार्किंग सेंसर
डिजाइन और इंटीरियर में क्या होंगे बदलाव?
नई Tata Punch का डिजाइन काफी हद तक मौजूदा वर्जन जैसा रहेगा, लेकिन इसमें पंच EV से मिलते-जुलते अपडेट देखने को मिल सकते हैं।
-
एक्सटीरियर में मामूली बदलाव
-
इंटीरियर में नए फीचर्स
-
7-8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
-
अपडेटेड AC कंट्रोल पैनल
-
स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स
Also read : Maruti Victoris Global NCAP बनाम Bharat NCAP Crash Test: कौन सा है ज्यादा सुरक्षित?
इंजन और परफॉर्मेंस में क्या रहेगा नया?
रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसमें वही 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन दिया जाएगा जो मौजूदा वर्जन में है।
-
पावर: 87.8 PS
-
टॉर्क: 115 Nm
-
गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों विकल्प
Tata Punch Facelift लॉन्च डेट
कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन अनुमान है कि नई Tata Punch Facelift दिसंबर 2025 या नए साल 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है। (TataPunchFacelift)
Leave a Reply