𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

PM Swanidhi : पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का पुनर्गठन और अवधि विस्तार…

PM Swanidhi : पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का पुनर्गठन और अवधि विस्तार...

महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQ)

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के हाल ही में हुए पुनर्गठन (27 अगस्त 2025) के संबंध में सही नहीं है?

(a) इस योजना का कुल परिव्यय 7,332 करोड़ रुपए है।
(b) पुनर्गठित योजना का लक्ष्य 1.15 करोड़ लाभार्थियों (50 लाख नए लाभार्थियों सहित) को लाभ देना है।
(c) प्रथम ऋण किश्त 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए तथा द्वितीय ऋण किश्त 25,000 रुपए से बढ़ाकर 30,000 रुपए कर दी गई है।
(d) तीसरी ऋण किश्त 50,000 रुपए पूर्ववत बनी हुई है। (PM Swanidhi)

👉 उत्तर – (c)

योजना का पुनर्गठन

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 27 अगस्त 2025 को पीएम स्वनिधि योजना का पुनर्गठन किया।

  • योजना की अवधि अब 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2030 तक कर दी गई है।

  • इस योजना का कुल परिव्यय 7,332 करोड़ रुपए तय किया गया।

  • लक्ष्य: 50 लाख नए लाभार्थियों सहित कुल 1.15 करोड़ स्ट्रीट वेंडरों को लाभ।

ऋण राशि में बदलाव

  • पहली किश्त: 10,000 रुपए → बढ़कर 15,000 रुपए

  • दूसरी किश्त: 20,000 रुपए → बढ़कर 25,000 रुपए

  • तीसरी किश्त: 50,000 रुपए पूर्ववत (बिना बदलाव)।

नई सुविधाएँ

  • लाभार्थियों को अब मिलेगा यूपीआई-लिंक्ड रुपे क्रेडिट कार्ड

  • आकस्मिक व्यक्तिगत व व्यावसायिक जरूरतों के लिए तुरंत ऋण उपलब्ध।

  • डिजिटल लेनदेन पर कैशबैक प्रोत्साहन भी जारी रहेगा।

अब तक की उपलब्धियाँ (जुलाई 2025 तक)

  • 68 लाख से अधिक वेंडरों को लाभ।

  • वितरित ऋण: 96 लाख से ज्यादा, राशि 13,797 करोड़ रुपए

  • 47 लाख डिजिटल सक्रिय लाभार्थियों ने किए 557 करोड़ से अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन

  • कैशबैक लाभ: 241 करोड़ रुपए

Also read : IRCTC Rule Change: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन रिजर्वेशन में लागू होगा नया नियम, टिकट बुकिंग पर बड़ा बदलाव…

विशेष पहल और सम्मान

  • ‘स्वनिधि से समृद्धि’ अभियान के तहत

    • 3,564 शहरी स्थानीय निकायों में

    • 46 लाख लाभार्थियों की प्रोफ़ाइल तैयार।

    • 1.38 करोड़ से ज्यादा योजनाओं को मंजूरी।

  • पुरस्कार:

    • प्रधानमंत्री पुरस्कार (2023) – लोक प्रशासन में उत्कृष्टता।

    • रजत पुरस्कार (2022) – डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और सरकारी प्रक्रिया सुधार में उत्कृष्टता। (PM Swanidhi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *