𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

IOCL Apprentices Recruitment 2025: इंडियन ऑयल में 509 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

IOCL Apprentices Recruitment 2025: इंडियन ऑयल में 509 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

IOCL Apprentices Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 509 ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आधिकारिक भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत देशभर के युवाओं को 12 महीने की ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा।

इस आर्टिकल में आपको मिलेगा—योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक की पूरी जानकारी।

IOCL Apprentices Recruitment 2025 – मुख्य जानकारी

(Highlights in Hindi)**

विवरण जानकारी
संस्था इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
पदों का नाम ट्रेड/टेक्नीशियन/ग्रेजुएट अप्रेंटिस
कुल पद 509
योग्यता ITI / Diploma / Graduate / 12th
आयु सीमा 18 से 24 वर्ष
आवेदन शुरू 10 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2026
ट्रेनिंग अवधि 12 महीने
आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com/apprenticeships

IOCL Apprentice Vacancy 2025 – पदों का विवरण

(हिंदी में जानकारी)**

1. ट्रेड अप्रेंटिस (Trade Apprentice)

  • Fitter

  • Electrician

  • Electronics Mechanic

  • Instrument Mechanic

  • Machinist

2. टेक्नीशियन अप्रेंटिस (Technician Apprentice)

  • Mechanical

  • Electrical

  • Instrumentation

  • Civil

  • Electrical & Electronics

  • Electronics

3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (Graduate Apprentice)

  • BA / B.Com / B.Sc / BBA

4. डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) – फ्रेसर व स्किल्ड

IOCL Apprentice Eligibility – शैक्षणिक योग्यता

(हिंदी सबटाइटल्स के साथ)**

1️⃣ ट्रेड अप्रेंटिस (ITI)

  • 10वीं पास + 2 साल का फुल-टाइम ITI (NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त)

2️⃣ टेक्नीशियन अप्रेंटिस (Diploma)

  • संबंधित ट्रेड में 3 साल का फुल-टाइम डिप्लोमा

  • जनरल/OBC/EWS: न्यूनतम 50%

  • SC/ST/PwBD: न्यूनतम 45%

3️⃣ ग्रेजुएट अप्रेंटिस

  • BA / B.Com / B.Sc / BBA

  • कम से कम 50% (आरक्षित वर्ग: 45%)

4️⃣ डेटा एंट्री ऑपरेटर

  • 12वीं पास

  • स्किल्ड DEO के लिए: Domestic Data Entry Operator का प्रमाणपत्र जरूरी

Age Limit (आयु सीमा)

(31 दिसंबर 2025 के अनुसार)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • ** अधिकतम आयु:** 24 वर्ष

आरक्षण के अनुसार छूट:

  • SC/ST: +5 वर्ष

  • OBC-NCL: +3 वर्ष

  • PwBD: +10 वर्ष (अतिरिक्त छूट लागू)

Stipend (सैलरी/स्टाइपेंड)

  • स्टाइपेंड Apprentices Act के अनुसार दिया जाएगा

  • अंतिम राशि चयन के समय सूचित की जाएगी

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • कोई लिखित परीक्षा/इंटरव्यू नहीं

  • चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा

  • मेरिट = आवश्यक योग्यता के प्रतिशत (%)

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  • मेडिकल फिटनेस टेस्ट

How to Apply – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

(स्टेप-बाय-स्टेप हिंदी गाइड)**

स्टेप 1:

अपने कैटेगरी के अनुसार पोर्टल पर रजिस्टर करें:

  • ITI/DEO – NAPS पोर्टल

  • Diploma/Graduate – NATS पोर्टल

स्टेप 2:

User ID से लॉगिन करें।

स्टेप 3:

IOCL Establishment ID पर आवेदन करें:

  • NATS ID: EWBKOC000077

  • NAPS ID: E05201900011

स्टेप 4:

सभी डॉक्यूमेंट सही ढंग से अपलोड करें।

स्टेप 5:

Microsoft Form भी भरें (लिंक नोटिफिकेशन में उपलब्ध)।

स्टेप 6:

9 जनवरी 2026 से पहले सबमिट करें।

ये भी पढ़े – RBI Lateral Recruitment 2025: RBI के इन विभागों में निकली भर्ती, BTech वालों के लिए सुनहरा सरकारी मौका…

जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents Required)

  • 10वीं प्रमाणपत्र

  • ITI/Diploma/Graduation मार्कशीट

  • फोटो और सिग्नेचर

  • जाति/ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र

  • PwBD प्रमाणपत्र

  • आधार, पैन कार्ड

  • बैंक पासबुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *